सुल्तानपुर में आज निकलेगी भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा
महाकाल की बारात व कच्ची घोड़ी नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में सोमवार 28 अप्रेल को ब्राह्मण समाज उपखंड क्षेत्र दीगोद की ओर से भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। समिति अध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा और कार्यक्रम समिति के अजय दाधीच ने बताया कि शोभायात्रा सुल्तानपुर पुलिस थाने के गणेश मंदिर से शाम साढ़े 4 बजे रवाना होगी। इसको लेकर रविवार को नगर में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर समाज बंधुओं को निमंत्रण दिया गया।
समिति के अजय शर्मा, पारस शर्मा और चंद्रप्रकाश दाधीच ने बताया कि शोभायात्रा में उज्जैन से महाकाल की अघोरियों के साथ बारात, कच्ची घोड़ी नृत्य और उज्जैन से ढोल ताशा की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए कृषि उपज मंडी विजय हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। जहां 108 दीपों से महाआरती होगी। इस मौके पर समाज के अक्षय दाधीच, नितिन शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,जितेंद्र शर्मा, रवींद्र व्यास, विनोद शर्मा, सोमेश दाधीच आदि ने घर-घर जाकर निमंत्रण व पीले चावल दिए।