मंडोला गांव को देवपुरा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने की मांग

इंजी.रवि मीणा
Voice Of Public Rajasthan
कोटा: कोटा के सिमलिया क्षेत्र के मंडोला गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के परिसीमन में मंडोला गांव को कल्याणपुर ग्राम पंचायत में जोड़ने का विरोध करते हुए गांव को देवपुरा ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन दिया उप सरपंच सोनु मीणा रमेश मीणा मंडोला सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मंडोला गांव वर्तमान में सीमलिया ग्राम पंचायत में है लेकिन परिसीमन के बाद मंडोला को नई बनने वाली कल्याणपुर ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है जबकि नई बनने वाली देवपुरा ग्राम पंचायत मंडोला गांव से मात्र आधा किलोमीटर ही दूर है
इसलिए मंडोला गांव को देवपुरा ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए तो ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी रमेश मीणा मंडोला ने बताया कि समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर से उनके सीमलिया कार्यालय पर मिलकर समस्या से अवगत कराया उन्होंने भी समस्या समाधान का आश्वासन दिया इस पर रामनाथ मीणा दिलीप गोचर रामकुमार मीना मेघराज लोकेश मीणा कुंज बिहारी मीणा अगम मीना अटल मीणा श्याम बिहारी नीरज सहित ग्रामीण मौजूद रहे!