ऊर्जा मंत्री ने डाबरी और कुराडिया खुर्द स्थित जेवीवीएनएल के 33/11 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया, निर्देश दिए
सांगोद क्षेत्र के जीएसएस पूरे प्रदेश में मॉडल के तौर पर विकसित किए जाएं: मंत्री हीरालाल नागर

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने डाबरी और कुराडिया खुर्द स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 33/11 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कुछ जीएसएस को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे जीएसएस पूरे प्रदेश में मॉडल के तौर पर विकसित किए जाने चाहिए। जहां पर ऑपरेशन से लेकर साफ सफाई तक हर चीज का ध्यान रखा जाता है। मंत्री श्री नागर ने डाबरी कुराडिया खुर्द जीएसएस पर स्थित कंट्रोल पैनल को देखा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पैनल सभी जीएसएस में लगाई जा सकते हैं। जहां मैन्युअल ऑपरेशन करने के बजाय ऑटोमेटिक ऑपरेशन किया जा सके। उन्होंने इसकी लागत का आंकलन करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री नागर ने कहा कि जीएसएस के उचित रखरखाव के लिए सरकार प्रयासरत है। जीएसएस पर कर्मचारी के सलेक्शन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। बायोमेट्रिक हाजिरी दिन में तीन बार फेस रीडिंग के जरिए कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना ऑनलाइन रिक्वेस्ट के शटडाउन नहीं देने का नियम बना रहे हैं। विद्युत तंत्र में सुधार और निर्बाध बिजली वितरण के लिए जनता के भी सुझाव ले रहे हैं।