किसान की आर्थिक संपन्नता बढ़ाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
लक्ष्मीपुरा में 2 करोड़ की लागत से निर्मित वेयर हाउस का हुआ लोकार्पण

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम कुराडिया खुर्द तथा लक्ष्मीपुरा में आयोजित विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में भाग लिया। कोटड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के लक्ष्मीपुरा वेयर हाऊस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। इस दौरान प्रधान जयवीर सिंह, उपप्रधान ओम नगर अडूसा, सहकारी समिति कोटडी के अध्यक्ष चेतन मेहता, ओम मेहता, मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, सेंट्रल बैंक के मैनेजर बलविंदर सिंह, पंचायत समिति सदस्य चैनकंवर तथा बृजबाला शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री नागर ने कहा कि वेयर हाउस बनने से भंडारण क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने एफसीआइ के अधिकारियों से बात करके गेहूं खरीद में गोदान को लीज पर लेने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के दौरान सकारात्मक सुझाव दें। ये तालाब आने वाले समय में जल भराव और जल स्तर बढ़ाने के साथ पिकनिक स्पॉट के रुप में भी उपयोगी होंगे।
मंत्री नागर ने कहा कि हरिशचंद्र सागर के नहरी तंत्र के लिए दोनो चरणों में 85 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। ये नहरें किसानों के लिए वरदान हैं। इससे किसान की आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होगी। इनके जीर्णोद्धार के लिए और भी राशि की आवश्यकता होगी तो दिलाएंगे। राजस्थान सरकार किसानों को बिजली, पानी देने के लिए संकल्पबद्ध है। पूरे प्रदेश में फीडर विकसित कर दिन में बिजली दी जाएगी। किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नहरी तंत्र मजबूत होगा और जलस्तर बढ़ाने के भी प्रयास होंगे। साथ ही कृषि उपज के दाम मिलें इसके लिए लगातार वेयर हाउस में भी बढ़ोतरी की जा रही है।
यहां कोटड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से लक्ष्मीपुरा में 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 5 हजार मेट्रिक टन वेयर हाऊस के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। साथ ही, ढाई करोड़ रुपए की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए गंगा सागर तालाब लक्ष्मीपुरा के जीर्णोंद्धार कार्य का लोकार्पण भी सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने हरीशचन्द्र सागर परियोजना की शेष नहरों की वितरिकाओं और माइनरों के 3 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले जीर्णोंद्धार कार्य (द्वितीय चरण) का शिलान्यास भी किया।
शिक्षा के लिए जनसहयोग होने लगे तो पूरा ढांचा बदल जाएगा
मंत्री नागर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराड़िया खुर्द में आयोजित लोकार्पण समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान भामाशाह रमेशचन्द्र नागर द्वारा निर्मित कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने की। संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि साफ नीयत से कार्य प्रारंभ किया जाए तो लोगों का सहयोग भी मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में यदि जनसहयोग मिलने लगेगा तो स्कूलों की दशा में सुधार होगा और शिक्षा का पूरा ढांचा बदल जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्कूलों की छतें टपकती हैं उनका तुरंत निराकरण कराया जाए। इस दौरान रमेश नागर चतरपुरा, सीएफसीएल के विशाल माथुर, विकास भोले, सरपंच कपिल नागर भी मौजूद रहे।
पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं किसी प्रकार का स्वागत समारोह आयोजित न करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। मंत्री नागर ने कहा कि राष्ट्रीय शोक का समय है। इसलिए किसी का स्वागत नहीं होगा।