सिमलिया कस्बे के बाजार रहे बंद आतंकवाद का जलाया पुतला

सिंटू नागर सिमलिया
सीमल्या पहलगांम में आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को सीमल्या कस्बा पुर्णतया बंद रहा। जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकियों के हमले में पर्यटको की हत्या व हमले की घटना से पूरे देश में आक्रोष हे। सीमल्या व्यापार महासंघ अध्यक्ष सिंटू धाकड़ ने कहा की ये देश की अस्मिता पर हमला है दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हिंदू नेता लोकेश लोकेश तिवारी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात कही। विहिप के नंदकिशोर मेरोठा ने बताया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध मे सीमल्या व्यापार महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित सर्व समाज ने शनिवार को सीमल्या कस्बा बंद रखने का आह्वान किया था।
इस पर यहां के व्यापारीयो ने शनिवार को पुरे दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। दिगोद खंड संघचालक गोर्वधन मालव ने बताया कि बंद के दौरान शाम 5 बजे मुख्य बाजार में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकालकर मुख्य बाजार में पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व व्यापारीयो ने अपने विचार रखे व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर निर्णय लेने की बात कही। व आंतकी हमले में मृतकों को क्षृद्धांजली दी। विरोध प्रदर्शन में हिंदू नेता दिगोद खंड संघचालक गोवर्धन मालव, नागेंद्र तिवारी, विहिप जिलाध्यक्ष इंद्र राज मीणा, उपाध्यक्ष नंदलाल प्रजापत, जिलामंत्री रामेश्वर राठौड़, गोरक्षा दल के लोकेश तिवारी, बजरंग दल के चौथमल सुमन, पुर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सीमल्या व्यापार महासंघ अध्यक्ष सिंटू धाकड़, मुकुल नागर, मनोज तिवारी, किशनमुरारी मीणा, विमल जैन,खेमचंद मेघवाल काका, प्रीतम सुमन, जवाहर लाल मीणा, सतीश शर्मा, महावीर गौतम, देवलाल नागर, धर्मराज नागर, नंद बिहारी सेन, गोविंद नागर भट्टीपुरा, जुगल किशोर नागर, जुगल मीणा, महावीर मालव, नंदकिशोर जंगम, सोनी, मांगीलाल नागर, रमेश गोस्वामी, कौशल पांचाल, गोविंद सुमन, हरिशंकर, नागर, भंवरलाल जंगम,गिरिराज प्रजापत, दीपक मीणा, सत्य प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।