राज्य
बडौद क्षेत्र में तेज आँधीयो के साथ खेतों की नोलाइयो में लगी आग

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद कस्बे सहित क्षेत्र के खेतो में शनिवार को तेज आंधी तूफान के साथ में खेतों की नोलाइनों में आग लग गई। आग और आंधी इतनी भयंकर थी जो गाँव की तेजी से फैलने लगी। लोगों की सूचना पर एएसआई नंदलाल सैनी एवं अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग के गाड़ी ड्राइवर उमाशंकर मेहरा ने बताया कि आंधी तेज होने के कारण यह आग इतनी बड़ी वह ग़नीमत रहा की आंधी धीरे-धीरे कम हो गई जिससे कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो यह आग भयंकर लगने का भी खतरा बन सकता था।