राउंड टेबल इंडिया ने सरकारी स्कूल में 6 कक्षा-कक्षो का निर्माण कर स्कूल स्टॉफ को सौंपा
राउंड टेबल सबके लिए शिक्षा (Education for All) की दिशा में कर रहा सक्रियता से कार्य

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राउंड टेबल इंडिया की प्रमुख सामाजिक पहल ‘फ्रीडम थू्र एजुकेशन के अंतर्गत, भीलवाड़ा के नारायणपुरा में छह कक्षाओं के निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में इन कक्षाओं को स्थानीय सरकारी विद्यालय को विधिवत रूप से सौंप दिया गया। कार्यक्रम में राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट चैतन्य देव सिंह, एरिया चेयरमैन (राजस्थान) अनुतोष संचेती, भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 के चेयरमैन मेहुल रारा तथा भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज़ सर्कल 96 की चेयरपर्सन मोनिका दरक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक, प्रधानाध्यापिका सुशीला पारीक, जगदीश चंद्र खटीक, सरपंच गोपाल गुर्जर, खो खो संघ जिलाध्यक्ष रामपाल जाट, राजू जाट, गोपाल जाट सहित विद्यालय स्टाफ भवानी सिंह शक्तावत, वंदना रैगर, श्रुति पालीवाल, यशोदा खटीक, कैलाश सेन, सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। टेबल सचिव मनीष गुप्ता, प्रोजेक्ट कन्वीनर गौरव दरक एवं संध्या शर्मा तथा सभी अतिथियों ने इस सफल पहल के लिए टीम की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में भाग लेने आए राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट चैतन्य देव सिंह ने कहा की कोई भी बच्चे-बच्चियो को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो इसीलिए जहां जरूरी है
उस सरकारी विद्यालय में कक्षा कक्षो का निर्माण किया जाता है राउंड टेबल इंडिया सामाजिक संगठन 1998 में फ्रीडम थू्र एजुकेशन परियोजना की शुरुआत की थी जो आज भी महत्वपूर्ण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनवरत काम कर रही है। वही कार्यक्रम में शिरकत करने आए सुवाणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक ने कहा कि राउंड टेबल सामाजिक संगठन ने अच्छी पहल की है नारायणपुर विद्यालय भवन में 6 कक्षा कक्षो का निर्माण किया है वही सभी सरकारी विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए वर्तमान में जिले भर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है हमारा और सरकार का उद्देश्य है कि कोई बच्चा बच्ची अशिक्षित नहीं रहे उसको विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 के चेयरमैन मेहुल रारा एवं भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज़ सर्कल 96 की चेयरपर्सन मोनिका दरक ने बताया की नारायणपुर विद्यालय में 6 कक्षाकक्षों का निर्माण किया है जिसमें 36 लाख रुपए का खर्चा आया है। इससे पुर्व राउंड टेबल सामाजिक संगठन ने भीलवाड़ा जिले के आठ सरकारी विद्यालयों में कक्षा कक्षा का निर्माण किया था जहां व्यापक देखरेख के चलते वहां वर्तमान में छात्र-छात्राएं अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं। 26 वर्षों में हमने देश भर में 3600 स्कूलों में 9217 क्लास रूम बनाए हैं जिसमें भारत की भविष्य की पीढ़ी पढ़ाई कर रही है। राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य सबके लिए शिक्षा (Education for All) को साकार करना है, और भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 इसी दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है। समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षिका ऐश्वर्या शर्मा ने किया।