ओवरलोड ट्रेक्टर से गिरी बोरियां, कार क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे कार सवार

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, मे आज ओवरलोड ट्रेक्टर में भरी बोरियां कार के ऊपर गिर गई । जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, इस दौरान कार सवार बाल-बाल बचे गया, कार सवार ट्रेक्टर के साइड से अपनी कार निकाल रहे थे । इस दौरान बोरियां का बेल्ट टूटने के कारण कार के आगे शीशा पर जा गिरी इस दौरान कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में बैठे युवक को चोट नहीं लगी। जानकारी के अनुसार तेजाजी महाराज मंदिर के सामने सुबह 11:30 बजे क़रीब एक कार सवार ओवरलोड ट्रैक्टर जिसमें धान की बोरियां भरी थी।इस दौरान कार सवार साइड से कार निकाल रहा था ।
इसी बीच बेल्ट टूटने के कारण बोरियां कार के शीशे पर गिर गई। जिससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बोरियां गिरते देख कार सवार कार को बंद करके बाहर निकल आऐ , ओवरलोड ट्रैक्टर से नगर में कई बार हो चुके हैं हादसे। पुलिस की अनदेखी के चलते नगर में दिन-रात ओवरलोड ट्रैक्टर खुलेआम बेरोकटोक घूमती है। कई बार हादसे है चुके हैं फिर भी जिम्मेदार मुंह फेर लेते हैं।