भारतीय किसान संघ के संभाग कार्यालय “बलदाऊ भवन” का लोकार्पण 28 को
पीपल्दा व खातोली तहसील के सभी प्रमुख कार्यकर्ता लेंगे भाग

जितेंद्र कुमार नागर
इटावा भारतीय किसान संघ कोटा महानगर के काला तलाव स्थित सम्भागीय कार्यालय “बलदाऊ भवन” का लोकार्पण 28 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे होगा। शनिवार को इटावा क्षेत्र में सम्पर्क के दौरान जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने बताया कि लोकार्पण समारोह में संत निरंजननाथ अवधूत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी तथा भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी उपस्थित रहेंगे।
जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को कोटा के दशहरा मैदान में की गई थी। संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने पूरे देश से 600 कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर किसानों के क्षेत्र में गैर राजनीतिक संगठन के रूप में भारतीय किसान संघ की स्थापना की थी। स्थापना काल से ही पूरे देश में वर्तमान में संपूर्ण देश में भारतीय किसान संघ का गठन हो चुका एवं तीव्र गति से किसान किसानों के संगठन के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के सामने समस्याएं रख रहे हैं और समाधान करवा रहे हैं। समारोह में भामाशाह और ग्राम पंचायतों के प्रभारी समेत विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।
पीपल्दा तहसील अध्यक्ष हुकम चंद मीणा व खातोली तहसील अध्यक्ष किशन गोपाल नागर ने इटावा में संपर्क के दौरान बताया कि दोनों तहसीलों की कार्यकारिणी एवं ग्राम पंचायत प्रमुख व सभी ग्राम समितियां के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री और प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ता भगा लेने पहुंचेंगे। सम्पर्क के दौरान जिला सह मंत्री रमेश नागर, युवा प्रमुख धनराज पारेता, दोनों तहसील अध्यक्ष हुकम चंद मीणा, किशन गोपाल नागर, मंत्री अशोक जांगिड़, प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर, कार्यालय प्रमुख नन्द बिहारी मीणा, राधेश्याम मीणा, तरुण यादव, लेखराज मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।