पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर स्थानीय राजस्थान रोडवेज ब्यावर आगार कार्यालय में पहलगांव दुखांतिका में निर्दोष दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में ब्यावर अगर कार्यालय के तकनीकी और मंत्रालय कर्मचारी मौजूदगी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारियों ने पाकिस्तान की नापाक और दिन डालने वाली घटना पर विरोध जताते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध करवाई की मांग की। साथ ही दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और उनके परिवार जनों को यह दारुण दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य प्रबंधक श्रीमती शिप्रा शानिवाल, प्रबंधक (वित्त/प्रशासन) राकेश कुमार, उमाकान्त द्विवेदी, सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे,,