राज्य

पहलगाम हमले के विरोध में दीगोद,मंडावरा, बुढादीत शांतिपूर्ण रहा बन्द

मुस्लिम समाज ने राष्टपति के नाम सौपा ज्ञापन

दिनेश मेहरा बड़ौद

बड़ौद क्षेत्र के दीगोद,मंडावरा,एवं बुढादीत शांतिपूर्ण शुक्रवार बन्द रहा । जानकारी अनुसार हिन्दू संघठन व व्यापार संघ ने बताया की जम्मूकश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्रारा धर्म पूछ कर भारत के हिन्दुओ की नृशंग हत्या की गई उन के विरोध में दीगोद,मंडावरा,एवं बुढादीत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू वादी संघठन व व्यापार संघ बन्द का आवाह्न किया गया । जिसमें दोपहर 12 बजे सर्व हिन्दू समाज व्यापार संघ मण्डावरा द्रारा रामलीला रंग मंच पर शहीद हिन्दू को भाव पूर्ण श्रदांजलि जी गई और कहा गया यह कृत्य यह घटना से हिन्दू समाज मे रोस व्याप है ।यह कायराना हरकत हिन्दू समाज बिल्कुल भी सहन नही करेगा सभी वक्ताओं ने जम्मूकश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना की घोर शब्दो मे निन्दा की गई। साथ ही जो हिन्दू मारे गये उन की आत्मा की शांति के लिये मोन धारण किया गया व बस स्टैंड मण्डावरा पर आतंवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।इस मौके पर बजरंग दल विभाग सयोजक रवि स्वामी, व्यापार संघ अघ्यक्ष गजेंद्र गुप्ता,दुर्गाशंकर नागर, कन्हैया लाल गोचर,जगदीश गौतम,सत्यनारायण मेघवाल, समस्त हिंन्दू समाज मण्डावरा व समस्त व्यापारी उपस्थित रहे । इसी प्रकार बुढादीत में भी बजरंग दल जिला धर्मरक्षा प्रमुख जगदीश गोचर प्रखंड उपाध्यक्ष महावीर सेन प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख जगदीश शर्मा व्यापार संघ कोषाध्यक्ष सुरेश मीणा, प्रेम टेलर,सरपंच भैरू लाल भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतराम मीणा हरिमोहन मालव महावीर मीणा गौरी शंकर मीणा अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे


बड़ौद कस्बे में शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा जुमे की नमाज़ के बाद पहलगाम (कश्मीर) में सैलानियों पर किये गए कायराना और शर्मनाक आतंकवादी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिये राष्ट्रपति के नाम बुढादीत थानाधिकारी रघुवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही बताया कि जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है हम सब दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार से ये अपील करते हैं कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो सके और देश में अमन, शांति बनी रहे।इस मौके पर डॉ.शाहिद ख़ान हैदर अ़ली पठान, सईद मुहम्मद अंजुमन कमेटीयां और उनके पदाधिकारी, इमाम, इरफ़ान पठान, रईस मुहम्मद, शाहिद अ़ली, ज़ुबैर, शोएब बब्लू शाह शामिल रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *