राज्य
फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए जारुकता रथ को किया रवाना

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के दीगोद आईटीसी मिशन सुनहरा कल, संस्था एनसीएचएसई एव कृषि विभाग की और से शुक्रवार को दीगोद तहसील से फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया ।
रथ को कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा, उपखंड आधिकारी दीपक महावर एव उपखंड मजिस्ट्रेट प्रीतम कुमारी मीणा, नायब तहसीलदार धनराज गोचर, सहायक निदेशक (कृषि) राजवीर सिंह, संस्था एन सी एच एस ई से कृषि विशेषज्ञ हरिशंकर कहार, फिल्ड सुपरवाइजर रामावतार मेघवाल, वी आर पी गिरीराज शर्मा, जगदीश नागर एव 4 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।