कांग्रेस के संघठन सृजन अभियान को लेकर बैठक आयोजित

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन के कार्य को गति देने के लिए आज देवली मंडल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी का मंदिर, खजूरी में विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांगोद प्रभारी विक्रम स्वामी जी, अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष व सांगोद विधानसभा प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह थे । सांगोद प्रभारी विक्रम स्वामी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा, जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि हम सभ को एक और संगठित रहना होगा, जयपुर में 28 अप्रैल को आयोजित सविधान बचाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों सैलानियों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज कांग्रेस देवली मंडल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आज हनुमान जी के मंदिर, खजूरी में इस कायराना हमले में हुए शहीदो को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
साथ में अरविंद सिंह ब्रजलिया, पूर्व सरपंच देवली बद्रीनारायण यादव जी, पूर्व सरपंच ढोटी सत्यनारायण नागर, पूर्व सरपंच कालूलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य पंसस रविन्द्र सुमन, पूर्व उपसरपंच सुरेश मेवाड़ा, इकाई अध्यक्ष कँवरलाल गुर्जर, युवा नेता आशीष गुर्जर, ओमप्रकाश प्रजापत,जुगराज गुर्जर,नरेश मीणा, यतेंद्र नागर, आनंद नागर,पवन सुमन, मनीष गुर्जर, हरिओम नागर, मोहनलाल मीणा, शिवराज मीणा, श्योजी मेहता, ब्रजमोहन मीणा, मोहन मीणा,कुंदन गुर्जर,महावीर मेघवाल, रामकैलाश मेघवाल, हरीश मीणा, कृष्ण मुरारी मेघवाल, नंदलाल, सुरेश पंकज, हेमंत पंकज, सत्यनारायण सेन, कुंजबिहारी जी, आकाश गुर्जर, रामनिवास बैरवा, बबलू बैरवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।