राज्य

पहलगाम घटना के विरोध में सांगोद बंद सफल रहा

पहलगाम आतंकवादी घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाल कर पुतला दहन किया व ज्ञापन दिया

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में घूमने गए भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों पर हमला करते हुए 28 लोगों की नृशंस हत्या कर ने के विरोध में आज सांगोद नगर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम संयोजक हिन्दू जागरण मंच के प्रखंड संयोजक बलराम प्रजापति व नगर संयोजक धनराज नागर ने बताया कि सर्व हिन्दू समाज के व्यक्ति प्रात 11 बजे चैतन्य हनुमान जी मंदिर पर एकत्रित हुए । यहां से आतंकवाद के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुये रेली के रूप में गांधी चौराहे पर पहुंचे यहां पर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।

इस अवसर पर विहिप पूर्व जिला मंत्री बनवारी गौड़ हतोडिया ने बताया कि इस आतंकवादी घटना से समूचे देश भर में रोष व्याप्त है।जिस प्रकार से सभी धर्म पूछकर हिंदुओं को मारा गया और मुसलमानों को छोड़ा गया इससे देश ही नहीं समूचे दुनिया ने आतंकवाद का धर्म देखा हे। इस देश का हर व्यक्ति इस घटना से स्तब्ध है और वह चाहता है कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिले कि उसकी आने वाली पीढ़ियां सजा को याद रखें आतंकवादी जम्मू कश्मीर को हिंदू विहीन करना चाहते हैं लेकिन वह अपने इस मनसूबे में कभी भी सफल नहीं होंगे।


इसके पश्चात् आतंकवाद का पुतला जलाकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा इस दौरान संपूर्ण सांगोद नगर पूर्णतया बंद रहा।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक भंवर सिंह हाड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज सहित सभी संगठनों के व्यक्ति उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *