इटावा,सुल्तानपुर में अवैध तरीके से संचालित हो रही 9 लैब्स को किया सील
क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की पालना नहीं करने पर कार्रवाई

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर,इटावा में लम्बे समय से अवैध तरीके से संचालित की जा रही जांच केंद्र की दुकानों को आज कोटा से आई चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीज करने की कार्रवाई की है
सीएमएचओ डॉक्टर नरेंद्र नागर ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज अवैध रूप से संचालित लैब्स पर कार्यवाही की गई ।
सीएमएचओ डॉ नागर ने बताया कि हमारे द्वारा 15 दिन पूर्व इनको एक नोटिस देकर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के रजिस्ट्रेशन एवं प्रयोगशाला रजिस्ट्रेशन तथा अन्य समस्त दस्तावेज तैयार करके जमा करने हेतु पाबंद किया गया था ।परन्तु 15 दिवस बाद भी पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण आज हमारी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सुल्तानपुर में हॉस्पिटल के सामने अवैध तरीके से संचालित की जा रही 5 लैब्स को सील किया गया वही इटावा में 4लेब को सीज करने की कार्रवाई की है । तथा निर्देशित किया गया कि जब तक पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते तब तक लेब संचालित नहीं कर पाएंगे ।अगर इस आदेश की अवेहलना की गई तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
इस कार्यवाही के दौरान जिला स्तरीय टीम में एस शर्मा ,अमित शर्मा एवं टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
इसके बाद सीएचसी सुल्तानपुर का भी ओचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक बैरवा को हीट वेव को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण करने एवं मरीजों को पूर्ण निशुल्क दवा योजना का फायदा मिले इसके लिए पाबंद किया गया एवं RGHS योजना के तहत दी जा रही दवाइयों की RGHS नियमों की पालना सुनिश्चित करने तथा बाहर की दवाईयां नहीं लिखने हेतु समस्त चिकित्सको को पाबंद किया गया ।
साथ ही अनावश्यक डिलीवरी केसेस को रेफर नहीं करने हेतु तथा संस्थान पर ही अधिकतम डिलीवरी करवाने हेतु लेबर रूम इंचार्ज को निर्देशित किया गया ।इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर ने अस्पताल में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की एवं निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए । निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ.राजेश सामर , डीपीएम नरेंद्र वर्मा साथ थे ।