राज्य

विहिप, बजरंग दल के आह्वान पर पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर इटावा के बाजार रहे बंद

व्यापार महासंघ ने किया था समर्थन घटना को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश

जितेंद्र कुमार नागर

इटावा नगर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल नगर इटावा द्वारा शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत इटावा नगर के बन्द का आह्वान किया जो पूर्णतया बन्द सफल रहा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रिंकू सोनी ने भी किया था समर्थन जो व्यापारियों ने स्वत ही रखे प्रतिष्ठान बन्द। ओर लोगों में पहलगाम घटना को लेकर दिखा आक्रोश। बन्द के दौरान सभी दुकाने बंदी होने के कारण लोग चाय को भी तरसते रहे।

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला सह मंत्री दीपक पारेता, जिला धर्माचार्य प्रमुख तेजराज सिंह, जिला धर्म यात्रा प्रमुख सतीश सोनी, बृजमोहन नागर, अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में अलग अलग टोलिया बनाकर बाजार में बन्द पर पूरी नजर बनाई रखी। दोपहर 2 बजे अंबेडकर सर्किल पर सभी विहिप, बजरंग दल व सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की वही कई वक्ताओं ने संबोधित भी किया।

इस दौरान तहसीलदार अरुण सिंह को अंबेडकर सर्किल पर विहिप, बजरंग दल के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति के नाम सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इटावा नगर में बंद के दौरान सुना पड़े बाजार
जिला सह मंत्री दीपक पारेता ने बताया कि ज्ञापन मे मांग की हे कि हमारे देश के अभिन्न अंग कश्मीर के पहलगाम में हमने धार्मिक कट्टता का खूनी दुर्दात चेहरा देखा जहां कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद ने हमारे देश के सहनशील सनातनियों को खुली चुनौती देते हुए कश्मीर भ्रमण पर गए हमारे 28 हिन्दु भाई बहिनों की निर्मम हत्या इसलिए कर दी क्योकि वे सभी हिन्दू थे। अपने बंधु बांधवो की निर्मम हत्याओं को हम अब ओर सहन नही करेगे। आखिर हम कब तक अपनों की लाशों के गिरने को सहन करते रहेगे, कब तक चुपचाप यह सब कुछ देखते रहेगे। अगर हम अब भी नही जागे, तो संभवतया कल हम बोलने के लिए भी जिंदा ही न रहे। अब हमारा चुप रहना इतिहास में हमे हमेशा के लिए अपराधी बना देगा और इसके लिए आने वाली पीढ़ियां हमें कभी क्षमा नही करेगी।

विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल सर्व हिन्दु समाज आपसे करबद्ध आग्रह करता है कि इस बार इन अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही की जाये की भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस नही कर सके।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *