कृषिराज्य

भारतीय किसान संघ ने भूमि सुपोषण कार्यक्रम में लिया जैविक खेती का संकल्प

प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं मिला तो इटावा में होगा ऐतिहासिक आंदोलन, इटावा कस्बे को चारों तरफ से किया जायेगा जाम, बैठक में हुआ निर्णय

जितेंद्र कुमार नागर

इटावा में भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा व खातोली की बैठक शुक्रवार को मास्टर वीरेन्द्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट पर जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता प्रान्त संगठन मंत्री परमानन्द रहे वही विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री रूपनारायण यादव, पीपल्दा अध्यक्ष हुकम चंद मीणा व खातोली अध्यक्ष किशन गोपाल नागर रहे। इस अवसर पर भूमि सुपोषण अभियान के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देने का संकल्प किया।

बैठक के शुभारंभ से पहले भगवान बलराम के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित किया व सामूहिक किसान गीत बोला गया। संचालन तहसील मंत्री अशोक जांगिड़ द्वारा किया गया।

प्रांत संगठन मंत्री परमानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी धरती रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से विषैली होती जा रही है। “जैसा बोओगे, वैसा ही काटोगे” के सिद्धांत को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें अपनी खेती की दिशा को बदलना होगा। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे पंचतत्व को साक्षी मानकर जैविक खेती का संकल्प लें, जिससे आने वाली पीढ़ियों को असाध्य बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने हर घर में गाय पालन और खेतों की मेड पर फल और औषधीय वृक्ष लगाने की भी सलाह दी।

जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने खेतों में नौलाई (खाली खेत) में आग लगाने की प्रथा को बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे मित्र कीट, जीव-जंतु और मिट्टी की उर्वरता नष्ट हो जाती है। इसके स्थान पर किसानों को नौलाई को मिट्टी में दबाकर खाद और कार्बन की पूर्ति करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने गौ माता के लिए हरे चारे को खेतों में छोड़ने का भी आग्रह किया। पशु, पक्षियों के लिए गर्मी में पानी की व्यवस्था करने का विशेष जोर दिया।

बैठक में किसानों ने गांवो में खेतों के आम रास्ते व सड़क के दोनों ओर ड्रेन पर अतिक्रमण करने से खेतों में जाने की आ रही परेशानी से अवगत करवाया। जिस पर ऐसे गांवों की सूची बनाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ता कर खेतों के रास्ते व ड्रेनों के अतिक्रमण हटवाने की मांग की जावेगी।

जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने कहां प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के साथ छलावा साबित हुआ हे, इसको लेकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री तक को अवगत करा चुके हे, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला हे। अब किसानों का धैर्य का सब्र टूटता जा रहा हे, या तो सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ जल्दी किसानों को देवे अन्यथा आने वाले दिनों में इटावा को चारों ओर से जाम करके फसल बीमा मांग जायेगा और सरकार को देना पड़ेगा।

बैठक में अध्यक्ष हुकम चंद मीणा द्वारा नगर इटावा समिति में राधेश्याम मीणा को पर्यावरण प्रमुख के दायित्व की घोषणा की गई।

इस दौरान बैठक में जिला युवा प्रमुख धनराज पारेता, तहसील उपाध्यक्ष बालमुकुंद नागर जोरावरपुरा, रामावतार मीणा, प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर, खातोली संरक्षक बनवारी यादव, मंत्री अशोक जांगिड़, सह मंत्री हरिशंकर नागर, विधि प्रमुख दीपक उपाध्याय, नगर मंत्री रामहेत मीणा, राधेश्याम मीणा, ग्राम समिति के युधिष्ठिर नागर, देवीशंकर नागर, मनोज मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *