जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकियों हमले को लेकर, हिंदू संगठनों व व्यापारी संगठनों ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, में आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज हिंदू संगठनों व व्यापारी संगठनों के द्वारा रामगंजमंडी बंद कर। व्यापारियों व हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हिंदू संगठनों ने व्यापारियों के साथ रामगंजमंडी स्टेशन चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन कर नारेबाज़ी के साथ ही स्टेशन चौराहे से जुलूस निकाला गया। जिसमें जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकले।
इस दौरान हिंदू संगठनों के लोगों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम, निर्दोष हिंदुओं के हत्यारों को – गोली मारो सालों को जैसे नारे लगाते हुए । सरकारी कुंआ चौराहे पर एकत्रित होकर । श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित लोगों ने – श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक प्रकट – किया, इस दौरान उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि – व परिजनों को दुख सहन करने की प्रार्थना की, तत्पश्चात आक्रोशित – व्यापारियों व हिंदू संगठनों ने एक साथ मिलकर आतंकवादियों का पुतला जलाया गया। और उसके बाद हिंदू संगठनों व व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री का नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।और माँग की गई बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार को सख़्त क़दम उठाए ।भारत में रहने वाले अवैध जिहादियों व बांग्लादेशी व अन्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर देश से बाहर निकाला जाए । पहलगाव में हुई घटना को लेकर दिवंगत आत्माओं के परिजनों को आर्थिक सहायता व अन्य मदद प्रदान की जाए। और परिवार के सदस्यों को भी आर्थिक मदद दी जाए । इस दौरान हिंदू संगठनों, व व्यापारी संगठनों के अनेक सैकड़ों लोग शामिल रहे। और सभी ने मिलकर सरकार को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई।