प्रस्तावित दो न्यायालय के लिए चिन्हित भूमि का जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में प्रस्तावित दो न्यायालय एडीजे व एसीजेएम के नये भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास ने निरीक्षण किया। वर्तमान परिसर में खाली पड़ी चिन्हित भूमि सहित अन्य प्रस्तावित भूमि का जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास द्वारा शुक्रवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शैलेश झरिया, तहसीलदार नेहा वर्मा, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चन्दन गुप्ता, सचिव प्रदीप अहीर के साथ निरीक्षण किया। परिषद के सचिव प्रदीप अहीर ने बताया कि रामगंजमंडी में दो न्यायालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है
जिसके लिए अभिभाषक परिषद द्वारा वकीलों, पक्षकारों कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए वर्तमान परिसर में ही बनवाने की मांग को लेकर आन्दोलन किया था। परिषद के पदाधिकारी राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर भी गये थे व आन्दोलन के दौरान वकीलों द्वारा महापंचायत भी बुलाई गई थी जिसमें हाड़ौती की कई अभिभाषक परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया था। जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित भूमि पर दोनों न्यायालय भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने बाबत आन्दोलन के दौरान हुए समझौते पर सहमति बनी थी। शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने वर्तमान परिसर में खाली पड़ी भूमि सहित अन्य चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मारूफ अली, हेमन्त जैन,रोहित पाटीदार,रियाज आर्मी, कमलेश मेहरा, अनवर अली,साहिल खान, कानूनगो रवि जैन मौजूद थे।