पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर इटावा कस्बा कल रहेगा बंद
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने बन्द का किया आह्वान, व्यापार महासंघ ने किया समर्थन

जितेंद्र कुमार नागर
इटावा में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल नगर इटावा द्वारा 25 अप्रैल शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत इटावा कस्बे का बन्द का आह्वान किया गया है।
विहिप कोटा जिला धर्माचार्य प्रमुख तेजराज सिंह ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं के पहचान करके, नाम पूछकर जो जघन्य अपराध किया है उसे देखते हुए पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़मूल से खत्म करने की मांग को लेकर हिन्दू समाज ने इटावा बन्द का निर्णय लिया हैं।
जिला सह मंत्री दीपक पारेता ने बताया कि बन्द के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण इटावा कस्बा बंद रहेगा व प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दोपहर 2 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।
इटावा व्यापार महासंघ अध्यक्ष रिंकू सोनी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के बन्द के आह्वान को शुक्रवार के दिन पूर्ण बन्द का समर्थन किया गया हे ओर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर सहयोग करने की अपील की गई हे।