राज्य
बीसीएमओ डॉ सामर ने 108,104 एम्बुलेंस का हिट वेव को देखते हुए किया ऑन लाइन निरीक्षण

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर में हिट वेव को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं में आवश्यक माने जानी वाली एंबुलेंस का निरीक्षण किया गया बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ राजेश सामर ने बताया कि हीट वेव को देखते हुए ब्लॉक की सभी 108 104 का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान सभी में लू तापघात के लिए आवश्यक दवाइयां इक्विपमेंट एवं अन्य सामान की तैयारीयों को जांचा जिसने सभी आवश्यक इमरजेंसी दवाईयां संसाधन मिले निरीक्षण के दौरान टेको मेथड से लू तापघात के मरीजों को फर्स्ट एड दिलाए जाने के लिए भी स्टाफ को बताया गया। किए गए इंतजामों को एंबुलेंस कर में को एंबुलेंस में वैक्सीन कैरियर में आईज पेक एवं कैम्पर में ठंडा पानी रखने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान यह सभी आवश्यक सामन एंबुलेंस में उपस्थित मिले।