जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया

इंजीनियर रवि मीणा
Voice Of Public Rajasthan
कोटा जिले के दीगोद कस्बे में मुख्य बाजार में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों सैलानियों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे युवा नेता राजकुमार मीणा कोटसुआ और विनोद मेघवाल देवपुरा के नेतृत्व में आतंकवादीयो का पुतला दहन कर श्रद्धांजलि दी।
राजकुमार मीणा ने कहा आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पाकिस्तान में भेजी जा रहे मूलभूत सुविधाओं को रोका जाए, विनोद मेघवाल देवपुरा ने बताया है कि यह घटना बहुत निंदनीय है पूरे भारतीयों के लिए दुख का विषय है इसमें सरकार को ध्यान देना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए जाति धर्म ना देखकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर नेमीचंद मीणा हरिपुरा, नवीन मेघवाल, मनोज खण्डेलवाल,प्रदीप मीणा,चेतन मीणा, सुनील, राजेश केवट, रामभरोस , राकेश, ओमप्रकाश,गोलू केवट,रघु कल्याणपुरा, बंटी गुर्जर,राजेश मेघवाल,प्रशान्त,रेणू नायक,मोनू गुर्जर,सावन मेघवाल, विशाल मेघवाल,धीरज मेघवाल, नवीन मेघवाल आदि मौजूद रहे।