रामगंजमंडी में यूथ कांग्रेस में निकाला केंडल मार्च
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

गोलू राठौर रामगंजमंडी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है। इस दुःखद घड़ी में यूथ कॉंग्रेस रामगंजमंडी विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह भदोरिया के नेतृत्व में यूथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामगंजमंडी स्टेशन चौराहे पर केंडल मार्च निकाल कर मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दोरान भदोरिया ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा भारत के स्वर्ग कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले में 30 + अधिक पर्यटकों के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है आतंकवादियों के इस कायराना हमले के विरोध से हम बेहद आहत है आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य की हम कड़ी निंदा करते है यह हमला देश की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता को पूर्ण रूप उजागर करता है उनके इंटेलिजेंस फैलियर का या नतीजा है राजस्थान युवा कांग्रेस निर्दोष पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करता है।
इस मोके पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,संगठन महासचिव कमल गुर्जर, यूथ कॉंग्रेस जिला महासचिव शमीक अली, जिला सचिव अनिल ओरा, सीबी यादव, श्याम आचार्य, संजय सांवला ,राम दयाल मीना, मनीष पारेता लक्ष्मण सिंह,कमल संगत , अशरफ अली, धर्मेंद्र जादौन, नूर मोहम्मद, अंजली शर्मा, पंकज काला, वाड्रा माइकल , पवन मीना, रंजीत सिंह, राहुल मोदी, अजय वर्मा, गोविंद सेन, मनोहर सिंह अभिषेक मीना, कासिम बोरा आदि मौजूद रहे ।