इंटरनेशनल कराटे कप में रियांश ने स्वर्ण व आशिष ने कांस्य पदक जीता

इंजीनियर रवि मीणा
Voice of Public Rajasthan
कोटा जिले के सिमलिया कस्बे के निजी स्कूल के कक्षा प्रथम के छात्र रियांश मीणा व विजन कॉनवेन्ट के कक्षा सातवीं के आशिष प्रजापति को प्रथम ओपन इंटरनेशनल कराटे कप 2025 में भाग लेने के लिए चुना गया था। जो 19 से 21 अप्रैल तक कानपुर में आयोजित हुआ था। रियांश मीणा ने फाइनल में श्रीलंका के रियान अहमद को हरा कर स्वर्ण पदक जीता है वहीं विजन कान्वेंट के आशीष प्रजापत ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया है।
विद्यालय निदेशक हंसराज गौतम ने बताया कि पहली बार क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया था। दोनों बच्चों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है विधालय परिवार दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है बुधवार को वापस लौटने पर बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने दोनों विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया।