इटावा में कांग्रेस की बैठक आयोजित बूथ लेवल पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर चर्चा
पीपल्दा विधायक चेतन पटेल जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह रहे मोजूद

इटावा कांग्रेस मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया जहां विधायक चेतन पटेल, देहात कॉग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह प्रभारी हिम्मत सिंह गुर्जर और पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के कॉग्रेसजनो ने पहलगाम में आतंकवादीयो द्वारा जान गवांने वालो को पर्यटकों को श्रद्धाजली अर्पित कर इस कृत्य की घोर निंदा की गई। राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बुधवार को पीपल्दा विधानसभा के इटावा ब्लॉक पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने मजबूत करने हेतु बूथ लेवल कार्यकताओ का मनोबल बढाने एवं बूथ लेवल को मजबूत बनाने हेतु नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में कांग्रेस की पहली बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इटावा मण्डल में मनीष कोठारी, गेंता मण्डल में दुर्गाशंकर शर्मा, एवं पीपल्दा मण्डल में अशोक गौड को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पीपल्दा विधानसभा के प्रभारी हिम्मत सिंह द्वारा बूथ को मजबूत प्रदान करने हेतु बैठक में प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं बूथ व संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने हेतु आव्हान किया।
इस अवसर पर विधायक चेतन पटेल, देहात कॉग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सभी कॉग्रेसजनो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में बूथ को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई
बैठक के समापन के दौरान इटावा नगर में कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय कार्यालय नहीं होने का मामला उठा तो विधायक चेतन पटेल ने इटावा में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय निर्माण की समिति का गठन किया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय नंदवाना को निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और कार्यकर्ताओं के योगदान से उक्त ब्लॉक कार्यालय के निर्माण की नींव रखने की बात कही