भीषण गर्मी में जनसेवा की मिसाल बनी उपतहसील, शीतल प्याऊ का शुभारंभ
परिंडा बाँध ले रहे पक्षी सेवा का संकल्प

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर नगर में भीषण गर्मी की तपन से राहत दिलाने के उद्देश्य से दिल की हेल्पलाइन संस्था एवं प्राकृतिक सेवा समिति की प्रेरणा से उपतहसील कार्यालय परिसर में एक शीतल प्याऊ की स्थापना की गई है। यह पहल सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो आमजन की सेवा के भाव से प्रेरित है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हेमराज नागर और कार्यालय कानूनगो इन्द्रराज गोचर द्वारा फीता काटकर प्याउ का शुभारम्भ किया कानूनगो गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाई जाती है, जिससे कार्यालय में आने वाले आमजन को शीतल पेयजल सहज रूप से उपलब्ध हो सके। इस मोके पर राकेश कुमार ,जगदीश मीणा ,बबलू ग्रेड, हेमंत मीणा ,कृष्णा यादव,जयेंद्र कंवर ,नीतू कुदाल ,भरत नागर , रामबाबू शर्मा मोरपा,आदि का प्याऊ में सहयोग रहा । इस वर्ष श्री देवनारायण मंदिर के समीप प्याऊ की स्थापना की गई है, जो राहगीरों, किसानों, बुजुर्गों और कार्यालय के आगंतुकों के लिए राहत का माध्यम बनेगा। यह सेवा कार्य न केवल जनहित का प्रतीक है, बल्कि एक संवेदनशील प्रशासन और जागरूक समाज की पहचान भी है। ऐसी पहलों से ही समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
सुल्तानपुर. भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को राहत पहुंचाने को राजस्थान पत्रिका के आओ पक्षी मित्र बनो अभियान में उत्साह से आमजन पक्षी सेवा को आगे आ रहे है ।इसी क्रम में दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में उपतहसील परिसर में गणेश उद्यान में परिंडे बांधे जाकर पक्षी सेवा का संकल्प लिया गया ।इस मोके पर नायब तहसीलदार हेमराज और कानूनगो इन्द्रराज गोचर ने परिन्डो के नियमित सारसंभाल की जिम्मेदारी ली । इस मोके पर नायब तहसीलदार हेमराज नागर , जगदीश मीणा ,बबलू ग्रेड, हेमंत मीणा ,कृष्णा यादव,जयेंद्र कंवर ,नीतू कुदाल ,भरत नागर , रामबाबू शर्मा मोरपा आदि मोजूद थे । इसी तरह दीगोद कस्बे में समाजसेवी हरिप्रकाश शर्मा द्वारा पक्षियों के लिए आधा दर्जन से अधिक परिंडा बांधे और पक्षी सेवा का संदेश दिया ।