राज्य

खंड विकास अधिकारी ने पोलाईकलां व सीमलिया में किया औचक निरीक्षण

व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर. पंचायत समिति सुल्तानपुर के खंड विकास अधिकारी भानुमौली मौर्य ने पोलाईकलां एवं सीमलिया ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं मनरेगा कार्यों से जुड़ी स्थितियों पर विशेष ध्यान देते हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए। निरीक्षण की शुरुआत पोलाईकलां ग्राम पंचायत परिसर से हुई, जहाँ मौर्य ने शौचालयों की स्थिति देखी। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी वंदना यादव को निर्देश दिए कि ई-मित्र संचालक अनिवार्य रूप से पंचायत भवन में उपस्थित रहें। इसके पश्चात वे आयुर्वेदिक औषधालय एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


विद्यालय निरीक्षण एवं मिड डे मील की समीक्षा-
इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने पोलाईकलां के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर स्टाफ से मिड डे मील की व्यवस्था की जानकारी ली। बालिका शौचालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उसमें लगे इन्सिनरेटर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में स्थित दो जर्जर कमरों को नियमानुसार ध्वस्त करने के लिए भी आदेश जारी किए गए।
मनरेगा कार्य की समीक्षा –
इसके बाद मनरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मौर्य ने कार्यस्थल पर पेयजल, छाया, मेडिकल किट एवं ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों की हाजिरी की जांच की और कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड एवं कार्य पुस्तिका की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
सीमलिया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण-
उन्होंने सीमलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जहाँ चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ से रोगी पर्चियों और दवा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती वार्ड में जाकर मरीजों से सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और पर्याप्त कूलर, दवाएं और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रणाली की भी उन्होंने गहन समीक्षा की। निरीक्षण के अंतिम चरण में पशु चिकित्सालय में जाकर उन्होंने भंडारण में अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और बाहर लगी औषधि सूची को अपडेट न करने पर चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *