
गोलू राठौर रामगंजमंडी
चेचट गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है तपती धूप में खदानों में श्रमिक काम करते हैं ऐसे में लू ,उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन की शिकायत की संभावना हो सकती है इससे बचाव के लिए बुधवार को जुगल किशोर सुनेजा खान चेचट पर खदान प्रबंधक शाकिर मोहम्मद खान ने खदान के कार्य समय में परिवर्तन किया श्रमिकों को दोपहर में 12:00 से 2:00 तक विश्राम करने को कहा तथा उनके विश्राम के लिए उचित छायादार रेस्ट शेल्टर और ठंडा पानी की व्यवस्था की तथा खदान में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सभी श्रमिकों को ORS के पैकिट वितरित किए।