रामगंजमंडी नगरपालिका में पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी – जम्मू कश्मीर के पहलगांव में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले पर्यटकों को नगर पालिका सभागार में दिन के 12 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पालिकाध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल के निर्देश पर नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी तरुण लहरी, पूर्व ईओ श्री रामगोपाल राजा, भाजपा चेचक मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका पार्षद बचन सिंह सलूजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश काला, पार्षद विजय गौतम, रामेश्वर अहीर, रामचन्द्र, जसविंदर सिंह विक्की, भाजपा नेता सोनू हुड्डा, कुलदीप सिंह प्रधान, दौलत यादव आदि कई गणमान्य लोगों एवं सभी नगरपालिका कर्मचारियों ने उपस्थित रह कर प्रतीकात्मक तस्वीर के सम्मुख केंडल जला कर पुष्पार्पित किये और दो क्षण का मौन धारण कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से रामगोपाल राजा ने इस आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण व कायराना हरकत बताते हुए कहा कि कोई भी धर्म या मजहब इस प्रकार निर्दोषों की जघन्य हत्या की अनुमति नहीं देता है। यह एक विकृत मानसिकता वाले लोगों की कार्टून है जिनके मंसूबे कभी कामयाब होने वाले नहीं हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और हिंदुस्तान इसका जवाब देगा सभी भारतवासी साथ हैं और इस दुख की घड़ी में समूचा रामगंजमंडी क्षेत्र पहलगांव के निर्दोष मृतकों व उनके परिवारजनों के साथ खड़ा है।