गुलाबपुरा निवासी घायल किसान की कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पूछी कुशलक्षेम
अन्नदाता पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे: भानुप्रताप सिंह

सिंटू नागर सिमलिया
कोटा जिले में गत सोमवार को गुलाबपुरा निवासी रामप्रसाद धाकड़ गांव से भामाशाह मंडी में अनाज बेचने जा रहे थे इसी दौरान वेन सवार कुछ बदमाशों ने लूट की नीयत से रायपुरा चौराहे कोटा में जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। मारपीट करने से उनके शरीर पर गंभीर चोटे भी आई व हाथ फैक्चर हो गया। वही बदमाशों ने पैसों से भरा बेग छिनने की कोशिश करी थी। सोमवार को कोटा कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने गुलाबपुरा पंहुचकर घायल रामप्रसाद धाकड़ से मुलाकात करी। इस दौरान सिंह ने पुरी घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस के अधिकारियों से बात खरी व शिघ्र कार्यवाही कर घटना में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही।
इस दौरान सिंह ने कहा की बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुर्व में भी भारतीय किसान संघ के पदाधिकारीयो, व राजस्थान धाकड़ महासभा के पदाधिकारीयो द्वारा कलेक्टर व डिवाइएसपी को ज्ञापन दिया जा चुका है वहीं घटना को नो दिन बित जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पायी है बदमाशों की शिध्र गिरफ्तारी को लेकर जल्द ही शहर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जायेगी।