झिलारा कों पंचायत घोषित करने पर आई आपत्तियों को निरस्त करने कों लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार कों सोपा ज्ञापन

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी मैं पिछले दिनों पंचायतीराज विभाग द्वारा क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतें का पुनर्गठन किया गया हैं जिसमें ग्राम झिलारा कों पंचायत घोषित करने पर कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर आपत्ति लगाईं गई है, जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना कि यह आपत्ति जताई गई है जों कि पूरी तरह से गलत निर्णय है मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत घोषित करने पर सभी ग्रामवासियों में खुशी कि लहर है लेकिन कुछ प्रतिनिधियों द्वारा जों आपत्ति लगाईं हैं वह बेबुनियाद हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने रामगंजमंडी तहसीलदार कों शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । और मांग कि है,कि आपके द्वारा झिलारा कों ग्राम पंचायत बनाने की घोषणा कि गई है जिससे किसी भी ग्रामीण कों कोई आपत्ती नही हैं और ग्राम झिलारा कों पंचायत घोषित करने पर उठीं आपत्तियों को निरस्त किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहें। कालु लाल धीरज नंदलाल गंगाराम बबलू पप्पू लाल सतनारायण गोविंद घनश्याम फुलचंद भुरालाल सुरेश राम-लखन हंसराज राधेश्याम दीपक तेजकरण नारायण सिंह गुर्जर ज्ञान सिंह सुरेश गोरीलाल गुर्जर कालुलाल राकेश योगी भेरु गुर्जर जोजान गुर्जर नाराण सिंह गुर्जर कालू लाल गुर्जर हंसराज भील सोनू भील लेखराज भील लोकेश कन्हैयालाल सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहें।