राज्य

तेज़ रफ़्तार एल्टो कार ने बाइक सवार को रौंदा

गोलू राठौर रामगंजमंडी

रामगंजमंडी के मोड़क क्षेत्र गुजर रहें नेशनल हाईवे 52 कोटा झालावाड़ पर कमलपुरा बस स्टैंड के पास तेज़ रफ़्तार अल्टो कार का कहर देखने कों मिला । जहां तेज़ रफ़्तार अल्टो कार चालक ने पहले तो एक बाइक सवार कों कुचल दिया और आगे सड़क किनारे फलोदी ढाबे के पास खड़े अन्य दूसरे व्यक्ति कों टक्कर मार दीं । हादसे में लूना चालक बाइक सवार कि मौत हों गईं।जानकारी के अनुसार मंगलवार कि सुबह 10 बजे के करीबन झालावाड़ कि और से आ रहीं तेज़ रफ़्तार अल्टो कार चालक ने TVS कम्पनी कि बाइक लूना , RJ 33 SF 1076 पर सवार व्यक्ति कों टक्कर मार दीं साथ हीं आगे फलोदी ढाबे के पास सड़क किनारे चल रहें अन्य व्यक्ति कों भी टक्कर मार दीं ।

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति कि मौत हों गईं । तों वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हों गया। सूचना पर मोड़क थाना पुलिस पहुंची और घायल हों अस्पताल पहुंचाया । और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मोड़क अस्पताल कि मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक लूना चालक व्यक्ति की पहचान गिर्राज पुत्र श्रवण जाति बैरवा उम्र 30 वर्ष निवासी बावड़ी थाना देई जिला बूंदी जों हाल में सातलखेड़ी में रहता हैं। वहीं घायल व्यक्ति कि पहचान, चेतन लोधा उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ोदिया कलां के रूप में हुई हैं जों मजदूरी का कार्य करता हैं पुलिस ने अल्टो कार कों डिटेन कर कार चालक को पकड़ लिया पुलिस कर रही मामले कि जांच।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *