इटावा नगर में शुरू हुआ परिंडा अभियान बेजुबानों का गला तर करने की पहल
वर्तमान की पुकारः प्रकृति संरक्षण-अध्यक्ष रजनी सोनी

कोटा जिले के इटावा नगर में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी द्वारा प्रकृति संरक्षण व जीव मात्र के प्रति दया भाव की जन चेतना के उद्देश्य से परिंडा अभियान का अध्यक्ष रजनी सोनी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के तहत् अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिसर से परिंडो को लगाने के लिए सफाई मित्रो को स्वच्छता रथ के साथ हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
अध्यक्ष सोनी ने बताया कि तपति धूप व बढते तापमान से जनसमुदाय बैचेन है तो फिर प्रकृति में निरिह जीवो को भी कष्टप्रद गर्म मौसम की मार झेलनी पड रही है। जीव मात्र के प्रति दया भाव ही मानव धर्म है। और इसी मानव धर्म की पालना में यह अभियान चलाया जा रहा है ।
अध्यक्ष रजनी सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने घरो की छत पर पक्षियो के लिए चुग्गा पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। परिंडा अभियान के तहत् शहर के प्रमुख पार्क व अखाडा के बालाजी मंदिर परिसर पर परिंडो को लगाया गया साथ ही एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत् लगाये गये पौधो में खाद पानी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद रामपति बैरवा, महेश बैरवा, गंगाधर नागर राजेन्द्र बैरवा, व पार्षद प्रतिनिधि महावीर सुमन मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिकूं सोनी व पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।