रामगंजमंडी में नगर पालिका ने बाजार से हटाया अतिक्रमण
दुकानों के बाहर रखा सामानों को समझाइश कर हटवाया, दुकानदारों को चेतावनी दी

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में नगर पालिका ने बाजार से हटाया अतिक्रमण पालिका टीम ने आज सुबह बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानों के आगे रखे सामान को पालिका टीम ने समझाइश कर हटवाया और फिर दुकानों के आगे सामान नहीं रखने की हिदायत दी । जैसे ही टीम बाजारों में पहुंची तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। नगर पालिका टीम को आता देख दुकानदार दुकानों के आगे रखें सामान को उठा कर दुकान के अंदर रखने लगें। जिसके बाद भी कई दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था जिसके बाद दुकानदारों से पालिका टीम ने समझाइश कर हटवाया ।
विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल ने पुलिस टीम और नगर पालिका टीम को रवाना किया ।
पालिका अध्यक्ष कहा कि पूर्व में भी पालिका टीम ने बाजारों में रेहड़ी लगाने वाले व दुकानदारों से अतिक्रमण न करने के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी लेकिन लेकिन कुछ महीने बाद ही बाजारों में दुकानदारों नेअतिक्रमण कर लिया था । जिस कारण बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। जिससे आमजन लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इस दौरान नगर पालिका टीम मे संदीप मेहरा, योगेश घाटोड ,गोरव घाटोड, प्रदीप दावरे आदि मौजूद रहे।