असामाजिक तत्वों की करतूत: 2 कारों के शीशा तोड़ा, बदमाशों के ख़िलाफ़ नाम दर्ज मुक़दमा, जाँच में जुटी पुलिस

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, खैराबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। देर रात खैराबाद में वार्ड नंबर 2 में घर के बाहर खड़ी 2 कारों के अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 कारों के शीशा तोड़ दिया।और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पीड़ित ने सुबह 10 बजे क़रीब थाने पहुंचकर नाम दर्ज बदमाशों के ख़िलाफ़ शिकायत करवाई है।
पीड़ित रोहित वैष्णव ने बताया कि कल 20 अप्रैल शादी प्रोग्राम में शामिल होकर रात 1 बजे घर आया था। रात को घर के बाहर कार को खड़ी की थी।सुबह जब उठने के बाद कार को देखा तो दोनों कारों के शीशे टूट हुए दिखाई दिए पीड़ित ने बताया कि हमारी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है, इस दौरान पीड़ित कार मालिक ने सुबह थाने में जाकर पुलिस को नाम दर्ज शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।