राज्य
खैराबाद में प्रथम बार हुआ भव्य झंडा सम्मेलनः 40 से आधिक मंडलियों ने की भजनों की प्रस्तुति

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी खैराबाद धाम में प्रथम बार आयोजित हुआ झंडा सम्मेलन। श्री वीर बालाजी सेवा समिति की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम रविवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ।
आस-पास के 40 से अधिक गांवों से आई मंडलियों के लिए मार्ग में 30 स्टॉपेज बनाए गए। हर स्टॉपेज पर मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ मंडलियों का स्वागत किया।
आयोजकों ने मंडलियों के लिए भोजन, नाश्ता, चाय और कॉफी की व्यवस्था की। रात 2 बजे सम्मेलन सरकारी अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां सभी 40 से अधिक झंडों की महाआरती के साथ सोमवार तड़के 4 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ।