नुरपुरा कों मदनपुरा पंचायत में जोड़ने कि मांग कों लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार कों शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी।चेचट क्षेत्र में पिछले दिनों जिला प्रशासन ,पंचायतीराज विभाग द्वारा क्षेत्र में चार नई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया हैं। तो वहीं कहीं गांवों कों भी एक दूसरी पंचायतों में जोड़ा गया है।इसी बीच ग्राम नुरुपुरा कों मदनपुरा पंचायत से हटाकर बुरनखेडी में जोड़ा गया है।जिसका नुरपुरा के ग्रामीण विरोध कर रहें। सोमवार को नुरपुरा गांव के लोगों ने रामगंजमंडी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार कों शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम नुरपुरा जों कि पूर्व में ग्राम पंचायत मदनपुरा में जुड़ा हुआ था। लेकिन अब गांव नुरपुरा कों नई ग्राम पंचायत बुरनखेडी में जोड़ दिया हैं। जों कि हमारे गांव से काफी दूर हैं , तथा ग्राम पंचायत मदनपुरा से गांव नुरपुरा बिल्कुल नजदीक है तथा आवागमन के भी सुलभ साधन हैं तथा जहां से हमें हर प्रकार की तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहां कि ग्राम रघुनाथपुरा की जों नई आबादी बनीं हैं वह पूर्व में भी ग्राम पंचायत मदनपुरा में हीं थी। तथा इस नई आबादी का राजस्व रिकॉर्ड नुरपुरा में दर्ज हैं अगर नुरपुरा, बुरनखेडी में जोड़ा जाता है तो रघुनाथपुरा नई आबादी को राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकार से तो ग्राम पंचायत मदनपुरा की राजस्व जमीन भी खत्म हो जायेगी व ग्राम पंचायत मदनपुरा कों ग्रामीण नरेगा रोजगार योजना चलाने के लिए भी भूमि नहीं बचेंगी। क्योंकि रघुनाथपुरा व ग्राम मदनपुरा पूर्व में हीं डूब क्षेत्र में आयें हुएं हैं । जिनके पास स्वयं की राजस्व भूमि भी नहीं है। इसलिए नुरपुरा गांव कों मदनपुरा पंचायत से काफ़ी लाभ हैं और नुरपुरा गांव को ग्राम पंचायत मदनपुरा में हीं रखा जायें।