दो किलो गिलट को चाँदी बताकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण के प्रकरण स० 36/2025 धारा318(4), 316(2),62 (2) में दर्ज होकर जैर अनुसंधान है जिसमे दो मुल्जिम पुर्व मे गिरफ्तार किये जा चुके है। तथा 1 मुल्जिम वान्छित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सम्पती संबधी अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा एवं शिवम जोशी वृत्ताधिकारी वृत इटावा के सुपरविजन में रघुवीरसिंह उप.नि. थानाधिकारी थाना बुढादीत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिलट के बने आभूषणों को चॉदी के बताकर गिरबी रखकर रूपये ऐंठकर धोखाधडी करने वाले मुल्जिम गोरानाथ पुत्र नाथलाल जाति कालबेलिया उम्र 59 साल निवासी 555 तलाब गांव अन्नतपुरा थाना अन्नतपुरा जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की