इटावा में भाजपा ने मनाया अंबेडकर जयंती सप्ताह

इटावा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान 14 से 25 अप्रैल तक मनाया जा रहा है lइसी क्रम मे भारतीय जनता पार्टी इटावा शहर मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे संविधान निर्माता व सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर प्रभावी विचार संगोष्ठी का आयोजन श्री वीरेन्द्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कोटा शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने कहा भाजपा बाबा साहेब के आदर्शों को केवल स्मरण नहीं करती, बल्कि उनके विचारों को नीति, व्यवहार और जनकल्याण में उतारकर समरस और समता मूलक भारत के निर्माण में जुटी है। यही बाबा साहब के प्रति सच्चा सम्मान और समर्पण है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा आंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया। भाजपा की सरकार ने ही पंचतीर्थ के माध्यम से बाबा साहेब को सम्मान देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर देवकीनंदन, उमाशंकर राजेंद्र बैरवा,कालू लाल महावर, गौरीशंकर गुर्जर, दुर्गाशंकर, टीकम गुर्जर, कौशल सोनी, कीर्ति खुराना, कैलाशी बाई पंकज, रूपकँवर गुप्ता,ज़मनाशंकर कुशवाह,ओमप्रकाश शर्मा, छुट्टन भाई, बृजमोहन नागर, दिलीप गौतम,महावीर शर्मा, रामावतार पंकज,विमल वैष्णव,चंद्र हुसैन,महावीर सुमन, त्रिलोक गौतम, शंकर सेन महेंद्र नागर, दुर्गेश तंवर सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे I