पीड़ित मुकेश लोहारिया को सोपी 30500 की सहयोग राशि

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद कस्बे के मुकेश लुहार को जनसहयोग से रविवार को उसकी टापरी में जाकर 30500 की सहयोग राशी सौपी ।
जानकारी के अनुसार फौजी गिरिराज धाकड़ ने बताया कि 3 माह पूर्व मुकेश लूहार निवासी बड़ौद का एक्सीडेंट अँरनेठा फ़ाठक के पास हो गया।जिनके इलाज में बहुत ज्यादा समस्या आ रही थी साथ ही एक्सीडेंट के दोहरान उनके हाथ और पैर में गम्भीर चोट आई जिसमे एक हाथ की उंगली काट गई एवं एक पैर टकने के यहां से अलग हो गया था जो कटने के कगार पर था किन्तु निजी चिकित्सालय में इन्होंने ने अपने गहने वह प्लॉट बेच कर ईलाज कराया अब वह खतरे से बाहर है ।
किन्तु अभी भी उनके ड्रेसिंग लगातार जारी है । जो कि पैसे के अभाव के कारण नही करा पा रहे किन्तु मानव सरोकार के तहत लोगो के सहयोग से 7 दिवस में 30500 की राशि प्राप्त हुई । जो आज कोटा पहुँच कर पीड़ित को सोपी गई ।इस मौके पर डॉ राजेश सामर बीसीएमओ सुल्तानपुर, फौजी गिरिराज धाकड़, दिनेश मेहरा सोनु लुहार उपस्थित रहे।