कौन है संपूर्ण सृष्टि का मालिक? संत रामपाल जी महाराज ने किया खुलासा

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी तहसील चेचट के खेल्डी ग्राम में रविवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा एक दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत रामपाल जी ने एलईडी के माध्यम से अपने मंगल प्रवचनों में गीता, वेद, और अन्य धर्मग्रंथों के अनसुने रहस्यों को उजागर किया।
संत रामपाल जी महाराज ने श्रीमद्भगवद गीता के अध्याय 4, श्लोक 32 का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि गीता का ज्ञानदाता काल ब्रह्म (ज्योति निरंजन) है, न कि भगवान श्रीकृष्ण। यह तथ्य हिन्दू समाज की पारंपरिक मान्यताओं से भिन्न है, जहां गीता का ज्ञानदाता श्रीकृष्ण को माना जाता है। संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में तत्वज्ञान को विस्तार से समझाया। उन्होंने वेदों और गीता के प्रमाण देकर बताया कि सृष्टि के स्वामी पूर्ण परमात्मा हैं, जिन्हें वेदों में ‘कविर्देव’ कहा गया है। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और पाखंड पर प्रहार करते हुए सत्य साधना और तत्वदर्शी संत की शरण में जाने का महत्व बताया।इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।सत्संग समापन के दौरान सभी उपस्थित जनों के लिए टंडी छाछ की विशेष व्यवस्था की गई, जिसने उपस्थित लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की।