राज्य

ऊर्जा मंत्री नागर ने किया ₹24.41 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास

डबल इंजन की सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी: मंत्री नागर

बी एम राठौर सांगोद

सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा, जल संसाधन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकरीबन 24.41 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने देवली पीएचसी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरदा, सीएचसी बपावर कलां तथा उजाड़ नदी के पास मोई खुर्द में आयोजित समारोह को संबोधित किया।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य के डबल इंजन की सरकार जनता से किया हुआ हर वादा पूरा करेगी। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में जनता की कोई भी आधारभूत आवश्यकता अधूरी नहीं रहेगी। सड़कों और तालाबों के सुदृढ़ीकरण का काम लगातार चल रहा है। बिजली भी अब 24 घंटे मिल रही है। वहीं पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। गर्मी में भी किसी को पानी की कमी नहीं रहे इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हर खेत तक रास्ता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने भी सर्वे के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी अधिकारी ने इस काम में कोताही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाना भी हमारा संकल्प है। कनवास क्षेत्र के वंचित गांवों को पानी पहुंचाने के लिए चंबल, कालीसिंध और पार्वती को मिलाकर हरिपुरा मांझी में डेम बनाया जाएगा। सभी वंचित क्षेत्र को पानी पहुंचाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता से वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। उन्होंने किसानों को कर्ज माफी का वादा किया लेकिन जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती रही। उन्होंने नौजवानों से बेरोजगारी भत्ते का वादा किया, लेकिन किसी को भत्ता नहीं दिया। हमारी सरकार अब 150 यूनिट बिजली सोलर के माध्यम से फ्री देने का काम करेगी। ऐसी योजना हम ला रहे हैं जिससे जनता को भी लाभ होगा और खजाने पर भी भार नहीं पड़ेगा।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, देवली मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी, बपावर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता समेत कईं लोग उपस्थित रहे।

मंत्री नागर ने पीएचसी देवली में 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं 85 लाख रुपए की लागत से ग्राम उमरखेड़ी ग्राम पंचायत बालूहेड़ा में होने वाले तालाब की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।

मंत्री नागर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरदा में 12.95 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कमोलर से डाबरी कलां- रहलावद – खड़िया सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं ग्राम रुसलिया में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री नागर ने 5 करोड रुपए से अधिक की लागत से बपावर कलां में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही, 55 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत लबानिया के सनखेड़ा में नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

हीरालाल नागर ने किशनपुरा ग्राम पंचायत के मोई खुर्द में उजाड़ नदी पर डेरु माता जोलपा की ओर नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *