चोरी के मामले मे करीब एक वर्ष से फरार दो मुल्जिम को गिरफ्तार

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा सम्पति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रामकल्याण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में शिवम जोशी वृताधिकारी वृत इटावा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रघुवीरसिंह हाडा उनि. के नेतृत्व में पुलिस थाना बुढादीत पर टीमों का गठन कर सम्पति संबंधी अपराधियों की धरपक्कड हेतु निदेर्शित किया गया था
जिस पर पुलिस थाना बुढादीत टीम द्वारा चोरी के मामले में करीब एक साल से फरार दो मुल्जिमान को जिसमें मदनलाल पुत्र रतनलाल जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी चावण्डिया हरनावदा थाना डिग्गी जिला टोंक हाल कच्ची बस्ती गोंविन्दपुरा सांगानेर जयपुर
राजेन्द्र पुत्र रामलाल जाति बागरिया उम्र 23 साल निवासी गरजेडा थाना डिग्गी जिला टोंक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।