पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रही हिंसा व अत्याचार का विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद में विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंग दल व सर्व हिन्दू समाज सांगोद द्वारा आक्रोश प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं के उपर हो रहे अत्याचार को लेकर उपखंड मुख्यालय पर जताया विरोध।।
ममता सरकार में आए दिन हिंदुओं के साथ कोई न कोई अत्याचार हो रहा है
जिससे वो पलायन कर रहे हैं और टीएमसी सरकार तमाशा देख रही है, वोट बैंक की राजनीति में ममता बनर्जी का हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, हत्याएं और उनके घरों को जलाने पर संवेदनाशील व्यवहार करना यह दर्शाता है कि उन्हें हिंदुओं की रक्षा की कोई परवाह नहीं है, यह अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है!पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने कि मांग को लेकर भव्य संख्या में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व सर्वे हिन्दू समाज ने हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।।