राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड समाज ने शनिवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड समाज ने शनिवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें रणथंभौर में बाघ द्वारा बच्चे की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गई है। घटना में बूंदी जिले के गुहाटा निवासी कार्तिक (7) पुत्र द्वारकालाल की मौत हुई थी। वह अपने परिवार के साथ चाचा की शादी के लिए न्यौता देने रणथंभौर गया था। वहां बाघ ने उसे उठा लिया और उसकी मौत हो गई।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि पीड़ित गरीब परिवार से है। अब तक न तो प्रशासन और न ही किसी संगठन ने उनकी मदद की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन केवल प्रदर्शन के बाद ही कार्रवाई करते हैं। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर पूरे राजस्थान में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।