राज्य

बंगाल में हिंसा के विरोध में थाने के बाहर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

विहिप और बजरंग दल ने थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन की मांग

गोपाल पारीक सुल्तानपुर

सुल्तानपुर. पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को नगर मे थाने के बाहर प्रदर्शन कर थानाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जहाँ विहिप प्रांत यात्रा संघ प्रमुख इंद्रराज मीणा, जिला मंत्री रामेश्वर राठौर व बजरंग दल जिला संयोजक मनोज धाकड़ आदि ने मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा पर चिंता जताई। उन्होंने वक्फ बोर्ड की आड़ में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। जहाँ कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।इससे पूर्व भारत माता के जयकारों के साथ सभी थाने पहुँचे थे।

जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन थानाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को टार्गेट किया जा रहा है उसके घरों को जलाया जा रहा है उससे वहां हिंदू सुरक्षित नहीं है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इन हमलों को करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पश्चिम बंगाल में बन रहे जंगलराज के माहौल को रोकने के लिए वहां की ममता सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।इस मौके पर प्रचार प्रमुख महावीर मीणा,प्रखंड अध्यक्ष महावीर नागर ,मंत्री मुकेश प्रजापत, संयोजक अनिल, जगदीश कलमंडा व विष्णु गोस्वामी आदि ने बताया कि ज्ञापन मे मांग की है कि राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति है। हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। उनके लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को सुरक्षित रखने के लिए वहां की ममता सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। इस मौके पर भूरी सिंह, राकेश अग्रवाल, मोनू शर्मा, नरेश शर्मा, राजकुमार नंदवाना,पवन वैष्णव, श्याम शर्मा, राधे नागर , मनीष शर्मा और पवन शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *