सीबीआई एवं ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

बी एम राठौर संवाददाता सांगोद
सांगोद में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार द्वारा मनमाने तरीके से चार्ज शीट दाखिल करने के विरोध में आज सांगोद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगोद एवं सिमलिया के संयुक्त नेतृत्व में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नगर पालिका सांगोद के डोम के पास एकत्रित हुए और वहां से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चौराहे पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। और जमकर नारे बाजी की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सांगोद विधानसभा कांग्रेस प्रभारी विक्रम स्वामी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद, ब्लॉक सिमलिया अध्यक्ष गीता मेघवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, एडवोकेट सत्यनारायण मेघवाल, सिमलिया ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाये चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यूपीए सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुए चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केंद्र सरकार के इशारे पर की गई कार्यवाही है जिसे हम घोर विरोध करते हैं ऐसी कार्यवाही को कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे हमें इसके लिए कितना भी बड़ा प्रदर्शन करना पड़े गुजरात और बिहार विधानसभा के आने वाले चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा सरकार बौखलाहट में है इसीलिए महंगाई, बेरोजगारी, खेती किसानी, जैसे मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए केंद्र सरकार ईडी का उपयोग कर रही है।हमारी मांग है कि कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध की गई गलत कार्यवाही को तुरंत बंद करें। इस विरोध प्रदर्शन में हेमंत नंदवाना, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, प्रेम शर्मा, देवीलाल नागर नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, भेरूलाल सुमन, पूर्व पार्षद बृजमोहन रेगर, पार्षद दिलीप सेन, देवलाल गुर्जर, सत्य प्रकाश शर्मा, मनोज तिवारी, मोहम्मद शरीफ, नगर सचिव युसूफ अली, शकील बैग, ओम सोनी, प्रदीप शर्मा, जाकिर हुसैन टिल्लू, सलामुद्दीन, रफीक नियारगीर, दिग्विजय सिंह, रघुवीर मीणा, सोनू गौतम डॉक्टर इलियास, इलियास अंसारी, भोजराज गुर्जर, सत्य प्रकाश मीणा, अजय प्रताप सिंह, जगदीश मीणा, त्रिलोक मीणा, ओम लक्षकार, महेंद्र मेघवाल, रामकिशन गुर्जर, कुलदीप सिंह सुरेश गुर्जर धनराज मीणा मदन मोहन नागर चंद्र मोहन मीणा, सहित सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।