
गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, के जिला अस्पताल में स्टाफ को सिखाए आग बुझाने के तरीके। अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को आग बुझाने की व्यावहारिक जानकारी दी गई। फायर मैन जीवन नरवाल ने अप्रैल माह में आग की घटनाओं के बढ़ने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा रहता है।
ऐसी स्थिति में मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अग्निशमन विभाग की टीम ने अस्पताल के फायर सिलेंडरों का निरीक्षण किया। खाली सिलेंडरों को तत्काल भरवाने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. हेमराज मीणा और अस्पताल स्टाफ ने भाग लिया। इस दौरान फायर विभाग के कर्मचारी शाहबुद्दीन, योगेश, अजय सिंह, रजनीश चंदेल और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।