भाजपा मण्डल बूढादीत की बैठक हुई संपन्न

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के बूढादीत सूर्य मन्दिर के सभागार में गुरुवार भाजपा मण्डल बूढादीत की बैठक संपन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर रहे वही अध्यक्षता बुढा दीत मण्डल अध्यक्ष पूर्व सरपंच चेतराम मीणा की साथ ही विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच मोरपा सतपाल मान सिंह रहे । बैठक से पुर्व गोचर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्य कर्ताओं को संबोधित किया और बाबा साहब के सिद्धांतों से अवगत करवाया वही कांग्रेस द्वारा बाबा साहब और देश के साथ किए कुठाराघात से अवगत करवाया ।
इस मौके पर भारत भूषण यादव , पं. स.स हेमंत शर्मा , सरपंच भेरूलाल सुमन , सरपंच प्रतिनिधि कुंज बिहारी मालव, परमानंद गोस्वामी , हरीश शर्मा , धनराज गोस्वामी , राम सिंह गुर्जर , रमेश चंद्र शर्मा , डब्बू शर्मा ,
मण्डल के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक् बैठक मे सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*पक्षियों के लिये बांधे परिंडे*
भाजपा बैठक के बाद दिल की हेल्पलाइन संस्था के तत्वावधान में चल रहे परिंडा बांधों अभियान के तहत सूर्य देव मन्दिर पर 1 दर्जन से अधिक परिंदे बांधे गये। इस मोके पर संस्था रामजी शर्मा एवं दिनेश मेहरा ने बताया की दिल की हेल्पलाइन संस्था के तत्वावधान में हर वर्ष पक्षियों के लिए दाना पानी एवं परिंडा की वेवस्था की जाती है साथ क्षेत्र में आम जन के लिये पानी प्याऊ भी लगाये जाएंगे जिससे सड़क पर चलने वालों को राहत मिल सके।