
गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर.नगर पालिका क्षेत्र में हाल ही में हुए वार्ड परिसीमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। जहाँ पालिका कार्यालय जाकर सभी ने लिखित आपतिया सोंपी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपल्दा (बी) के अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने धरातल पर कोई सर्वे या परामर्श किए बिना सीधे राजनीतिक लाभ की दृष्टि से वार्डों का सीमांकन किया है।
उन्होंने कहा कि जनता आगामी निकाय चुनावों में इसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस नेता मुकेश उदयराज ने भी परिसीमन को प्रतिशोध की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में सड़कों के आधार पर बनाए गए वार्डों की बजाय इस बार गलियों को जोड़कर नए वार्ड बनाए गए हैं, जिससे एक ही मोहल्ले के दो से तीन हिस्सों में विभाजन हो गया है और आम नागरिकों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। इस दौरान नगरवासी पुरण मीणा,आकिब पठान,अजहरुद्दीन,वसीम खत्री,सत्यराम मेघवाल आदि ने भी समर्थन जताते हुए उपस्थित रहकर आपत्ति दर्ज कराई।